Four years ago, the Indian Army suffered the biggest loss in 20 years in Jammu and Kashmir. On September 18, four terrorists entered the LOC and set up a military camp in Uri and launched a grenade attack. Terrorists chose a temporary fuel depot having hundreds of liters of petrol, diesel, and kerosene for the massive grenade attack and it killed around 18 soldiers who were sleeping nearby.
साल था 2016 और दिन 18 सितंबर। आज ही के दिन ठीक 3 साल पहले भारतीय सेना को एक बड़ी क्षति पहुंची थी। जम्मू और कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के लगभग 6 किलोमीटर अंदर घुस कर कुछ आतंकियों ने भरतीय सेना के कैम्प पर हमला किया था। यह हमला जम्मू और कश्मीर के उरी में हुआ था। इसमे लगभग 19 जवान शहीद हो गए थे। यह एक फिदायीन हमला था। यह एक ऐसा जख्म था जिसे कभी नहीं भरा जा सकता था।उरी सेक्टर में भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर जवान अपने कैंप में सो रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 5 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी सेना की वर्दी में सेना के मुख्यालय में घुसे और जवानों पर हमला कर दिया।
#UriAttack #SurgicalSTrike #Pakistan #OneindiaHindi